Desh Bhakti Status : दोस्तों, आज 15August है, इस लेख में आपको देशभक्ति पर आधारित कई शायरियाँ मिलेंगी, दोस्तों हमें गर्व है कि हम भारत में पैदा हुए हैं, जहाँ भगत सिंह, चंद्रशेखर जैसे देशप्रेमियों ने देश के लिए बलिदान दिया। यहा आज की पोस्ट में एटीट्यूड आर्मी शायरी, देश भक्ति स्टेटस से जुड़ी बेहतरीन शायरी आपको मिलेगी, जिसे पढ़कर आप में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो जाएगी।
तो इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए है, इसमें हम आपके साथ जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी, Desh bhakti shero shayari साझा कर रहे है।
Chiranjeevi 15 August Status
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है...
देशभक्त शायरी हिंदी, उर्दू
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
जय हिन्द
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं
दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान
इंडियन आर्मी शायरी इन हिंदी
ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा,
तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा,
तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा
गीले चावल में शक्कर क्या क्या गिरी,
तुम भिखारी खीर समझ बैठे,
चंद कुत्तो ने पाकिस्तान जिंदाबाद क्या बोला,
तुम कश्मीर को अपने बाप की ज़ागीर समझ बैठे
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है
मै भारतीय हु, हिंदी शायरी देशभक्ति पर
चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं
जिंदगी है कल्पनाओं की जंग
कुछ तो करो इसके लिए दबंग
जियो शान से भरो उमंग
लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग
जय हिन्द
तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस जुबां को जिस पे आये तेरा नाम
सबसे सुन्दर सुबह तेरी
सबसे सुन्दर तेरी शाम
तुझ पे दिल कुरबान
यह भी पढ़े - दर्द भरी शायरी
आशा करता हूँ दोस्तों देशभक्ति शायरी संग्रह 2023 Desh Bhakti Shayari आपकों पसंद आया होगा. देश शायरी, देशभक्ति शायरी अथवा दस देशभक्ति शायरी का यह आर्टिकल आपकों पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करे.
मित्रों उम्मीद करता हु आपकों Desh Bhakti Shayari का संग्रह पसंद आया होगा. आप अपनी इस वेबसाइट पर स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, गणतंत्र दिवस पर शायरी, शहीदों पर शायरी, देशभक्ति शायरी संग्रह इत्यादि पढ़ सकते है.

Post a Comment