Karwa Chauth Shayari In Hindi - करवाचौथ के प्यारे-प्यारे Quotes, मैसेजस और स्टेट्स आपके लिए

Karwa Chauth Shayari In Hindi : करवाचौथ व्रत का सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्व होता है. इस दिन महिलाएं जी भर के सोलह श्रृंगार करती हैं, फिर चंद्रमा की पूजा करके पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष के चौथे दिन मनाया जाता है जो आमतौर पर अक्टूबर या नवंबर के महीने में पड़ता है। इस साल करवा चौथ 1 नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा। इस व्रत को उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पंजाब हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. इसलिए अगर आप अपनी दोस्तों को और ख़ास रिश्तेदारों को करवाचौथ पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं। तो ये रहे करवाचौथ के प्यारे-प्यारे Quotes, मैसेजस और स्टेट्स आपके लिए.


Karwa Chauth Shayari In Hindi

Aaj Karwa Chauth Par Maan Me Hajaro Chah Hai,

Sab Suhagin Tak Rahi Kewal Tumhari Rah Hai,

Chahti Hai Sajaniya Sajan Baithe Ho Paas Me,

Aa Bhi Jao Chandrma Taro Bhare Aakash Me.

🌃🎉Karwa Chauth Shayari 2023🎇🎆

आज करवा चौथ पर मन में हज़ारों चाह हैं

सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं

चाहती हैं सजनियां साजन बैठे हों पास में.

आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में.


karwa chauth shayari status

Chand Ki Roshni Yah Paigam Lai,

Karwa chauth Par Sabke Maan Me Khushiya Chai,

Sabse Pahle Hamari Taraf Se,

Aapko Karwa Chauth Ki Badhai.

🌃🎉Karwa Chauth Shayari 2023🎇🎆

चांद की रौशनी यह पैग़ाम लाई

करवाचौथ पर सबके मन में ख़ुशियां छाईं

सबसे पहले हमारी तरफ़ से

आपको करवाचौथ की बधाई.


करवाचौथ के प्यारे-प्यारे Quotes, मैसेजस और स्टेट्स आपके लिए.

Wart Rakha Hai Maine,

Bas Ek Pyari Si Khwahish Ke Sath,

Ho Lambi Umar Tumhari Aur,

Har Janm Mile Hame Ek Dusre Ka Sath

🌃🎉Karwa Chauth Shayari 2023🎇🎆

व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,

हो लम्बी उम्र तुम्हारी और

हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.


Karwa Chauth Shayari In Hindi 2023

Karwa Chauth Ka Pawan Wart,

Aapke Liye Maine Kiya Hai,

Kyoki Aapke Hi Prem Aur Samman Ne,

Jeewan Ko Naya Rang Diya Hai.

🌃🎉Karwa Chauth Shayari 2023🎇🎆

करवा चौथ का पावन व्रत

आपके लिये मैंने किया है

क्योंकि आपके ही

प्रेम और सम्मान ने

जीवन को नया रंग दिया है


karwa chauth shayari status 2023

Apne Hatho Me Chudiya Sajaye,

Mathe Par Apne Sindur Lagaye,

Nikali Hai Suhagan Chand Ke Intzar Me,

Rabb Unki Har Manokamna Puri Kare.

🌃🎉Karwa Chauth Shayari 2023🎇🎆

अपने हाथों में चूड़ियां सजाये

माथे पर अपने सिन्दूर लगाए

निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में

रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे.


यह भी पढ़े


Deewali Special Shayari 2023

Top 10 Love Shayari 2023

Trending Shayari 2023

Sad Shayari 2023


दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इन शायरी को आप अपनी Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, पर पोस्ट इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और इसी प्रकार मोटिवेशनल, इमोशनल शेरो शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Advertisement

Advertisement