Good Morning Shayari 2023 : हेलो दोस्तों, गुड मॉर्निंग पर कुछ बेहतरीन शायरी हिंदी में फोटो के साथ। दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी आप किसी को भी भेज सकते हो। अब अपने और अपने करीबियों के दिन की शुरुआत करें कुछ दिल छू लेने वाली शायरी के साथ। यह शायरी आप Facebook के स्टेटस या फिर Whatsapp के स्टेटस पर भी लगा सकते हो। सुबह की शुरुआत जितनी अच्छी हो उतना ही अच्छा दिन होता है। हर किसी को दिन की शुरुआत एक ऐसी विचार के साथ करना चाहिए जो उसे पुरे दिन तरों ताज़ा रखे। पेश है आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां और स्टेटस तैयार हो जाइये good morning shayari, खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Love, गुड मॉर्निंग शायरी फोटो Love, दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी, खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Motivational, good morning shayari, friend, के लिए।
ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,
तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे।
सुप्रभात
#Goodmorning #jindagi #hawa #subah #khushiya #Shayari
सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ,
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ,
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ।
शुभ प्रभात!!
#Goodmorning #subah #ehsaas #muskaan #Shayari
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ न चाहूँ कितना भी यार
सुबह आपकी याद आ ही जाती है !
सुप्रभात



Post a Comment