मुझे क्या खबर थी की तुमसे इतनी मोहब्बत हो जाएंगी,
मुझे तो सिर्फ तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।।
पूरा दिन इंतजार करो की रात में बात होगी,
और रात में उसको नीद आने लगती है।।
चाहो तो निभा लो और चाहो तो छोड़ भी दो,
मोहब्बत हमारी है और मर्जी तुम्हारी।।
बुरा तो तब लगता है जब हम एक इंसान से बात करना चाहे,
और ओ हमे इग्नोर करने लगता है।।
तुम इतनी सी बात समझती क्यू नही,
मेरा मन नहीं लगता जब तुमसे बात नही होती।।
हमे सिर्फ टाइमपास के लिए मत याद किया करो,
हम भी इंसान है हमे भी तकलीफ होती है।।
फिकर मत करो मजबूर नही करेंगे बात करने के लिए
अगर चाहत होती तो मन तुम्हारा भी करता
अगर बात करनी हो तो दिल से किया करो,
मेरा दिल रखने के लिए नही।।
आपको बहुत प्यार करते है,
लेकिन आप नही समझोगे।।
एक तरफा ही सही मगर प्यार तो है,
तुझे ना सही मगर मुझे तो है।।
दुनिया का सबसे मुस्कील काम होता है,
उसे बताना की तुम उससे प्यार करते हो।।
एक सुकून सा है आपकी बातो में,
जब भी होती है ना दिल खुश हो जाता है।।
चाहो तो निभा लो और अगर तुम चाहो तो छोड़ भी दो,
मोहब्बत हमारी है और मर्जी तुम्हारी।।
इश्क हो रहा है तुमसे क्या किया जाए,
अब रोके खुद को या होने दिया जाए।।
तुम मुझे बहुत पसंद हो
I love you
आइहिस्ता आइहिस्ता दिल के करीब आ रहा है कोई,
ये सच्ची मोहब्बत है या चुना लगा रहा है कोई।।।
अच्छा सुनो एक important बात बतानी है,
I love you
कभी तो एसी बात करो,
जिससे लगे की तुम मेरे हो
तुझे पाकर भी कोई इतनी मोहब्बत नही कर पायेगा,
जितनी मैने तुझे बिन पाये की है।।

Post a Comment