Sad Shayari in Hindi के जरिये अपने दुःख को दुसरो के सामने बयां करते हैं और उन्हें Social Media, WhatsApp Status और किताबो में लिखना पसंद करते हैं. हम आपके सामने NEW और Unique सैड शायरी प्रस्तुर करने जा रहे हैं. तो इसको आप पढ़िए और अपने दोस्तो को शेयर करें..!
ये जो खो बैठे हो मुझे किसी और के लिए
अगर वो भी तुम्हारा नहीं हुआ तो क्या करोगे !!
मत करो हमसे इतनी नफरत,
देखो हम वही हैं जिसको तुम जान बुलाया करते थे !!
हम जरा खफा क्या हो गए,
आप तो बेबफा हो गए ।।
इतना भी मत तरसा कि मुझे अपने फैसले पर अपसोस हो,
कल तु बात करना चाहे और हम खामोश हो।।
Love Sad Shayari In Hindi
इश्क वालो को फुरसत कहां की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ,
बेवफाओ के बारे मे हम लिखेंगे।
ओ खुश है पर शायद हमसे नही,
ओ नाराज है पर शायद हमसे नही,
कौन कहता है की मोहबब्त नही है उनके दिल में,
मोहब्बत है पर शायद हमसे नही।।
सफर मोहब्बत का अब खतम नही समझो,
तेरे रवईये से जुदाई की महक आती है।।
तुम देर से आए तो हमे फिक्र हुई,
और हम देर से आये तो तुम्हे शक क्यु...!!
Sad Shayari
हुस्न खुदा ने दिया आशिक हम हो गए,
तुम नशीब में किसी और की हो बर्बाद हम हो गए।।
जब शौक के लिए वक्त ना मिले तब,
समझ लेना जिंदगी शुरू हो गई है..!!
मत चाहो किसी को इतना की बाद मे रोना पड़े,
ये दुनिया दिल से नहीं मतलब से प्यार करती हैं...!
बहुत फर्क होता है जरूरी और जरुरत में,
कभी कभी हम सिर्फ जरूरत होते हैं जरूरी नहीं।।
Zindagi Sad Shayari
तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब यह तो नहीं,
की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं..।।
झूठ ही सही,
मुस्कुराते रहना जरूरी है उदास देखकर लोग,
मजे बहुत लेते हैं...
आज वो हमे बता रहे है,
की नजर अंदाज कैसे करते है,
एक दिन हम उन्हें बताएगे,
की अफसोस किसे कहते है।।
तड़प होनी चाहिए किसी को चाहने की,
वरना इश्क तो हर कोई करता हैं..!!




Post a Comment