माँ और पत्नी: प्यार और सम्मान का सही मायना | Mother & Wife: True Meaning of Love & Respect

जो आदमी कहते हैं न कि बीवियां तो 10 आ जाएंगी, लेकिन मां दूसरी नहीं आएगी, तो 1 बात बताइए अगर यही बात आपके पापा भी कहते तो आज आपकी कितनी सारी मां होती| दोनों बराबर ही होती है, चाहे मां हो या पत्नी जिस तरीके से मां का फ़र्ज़ पत्नी नहीं निभा सकती उसी तरह पत्नी का फ़र्ज़ मां नहीं निभा सकती। एक तुम्हे दुनिया में लाई है,तो दूसरी अपना सब कुछ छोड़कर तुम्हारे लिए तुम्हारे घर आई है। इसलिए दोनों को बराबर का हक दिया करो🙏🙏

माँ और पत्नी: प्यार और सम्मान का सही मायना

💛 “बीवियां तो बदल सकती हैं, लेकिन माँ नहीं।
जो हमें दुनिया में लाई, और जिसने अपना सब कुछ छोड़कर हमारा घर बनाया—
दोनों अलग हैं, पर बराबर हैं।

माँ का फ़र्ज़ पत्नी नहीं निभा सकती,
पत्नी का फ़र्ज़ माँ नहीं निभा सकती।
इसलिए दोनों को हमेशा प्यार और सम्मान दो। 💎🙏”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Advertisement

Advertisement