शादीशुदा मोहब्बत शायरी | अधूरी मोहब्बत की दर्दभरी लाइन्स | Heart Touching Love Shayari 2025

कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो पूरे नहीं हो पाते… लेकिन दिल में हमेशा ज़िंदा रहते हैं, ये शायरी उसी अधूरी मोहब्बत की कहानी है,जहां चाहत तो सच्ची थी, पर मंज़िल नसीब नहीं हुई । हर लाइन एक एहसास है — कभी दर्द का, कभी यादों का, और कभी उस मोहब्बत का जो आज भी दिल के किसी कोने में धड़कती है । अगर आपने भी किसी को टूट कर चाहा है, पर किस्मत ने साथ नहीं दिया, तो ये शायरी आपको ज़रूर छू जाएगी । नीचे दी गई हर पंक्ति पढ़ते जाइए, क्योंकि हर शब्द में छुपा है किसी का अधूरा इश्क़ और एक ऐसी चाहत जो वक्त बीत जाने के बाद भी कम नहीं हुई।

शादीशुदा मोहब्बत शायरी | अधूरी मोहब्बत की दर्दभरी लाइन्स | Heart Touching Love Shayari 2025

Heart touching love shayari 

😔 सालों बाद भी मिलूंगा अगर तुमसे,

तब भी यही कहूंगा 💌 प्रेम है तुमसे।।

💔 मर्द का सबसे बड़ा सहारा

उसकी वो प्रेमिका होती है,

जो कभी उसकी पत्नी नहीं बन पाती 😢।

Emotional shayari for broken heart

😢 कोई नहीं आएगा मेरी जिंदगी में तेरे सिवा,

एक मौत ही है ☠️ जिसका मैं वादा नहीं कर सकता।

💞 माना तुम्हारी जिंदगी किसी और के साथ जूड़ गई,

पर याद रखना तुम्हे चाहते हम भी हैं ❤️‍🔥।

Hindi shayari on love and pain

💔 शादीशुदा हुए तो क्या हुआ तुम्हें भुल जाऊं,

इतनी मुझ में हिम्मत नहीं 😔

और तुम को अपना बना लुं ऐसा मेरा नसीब नहीं 💭।

❤️‍🔥 किसी का पति होकर भी तुम्हें रूह तक चाहता हूं,

और इससे ज्यादा क्या सबूत दूँ अपनी चाहत का 💫।

Sad love shayari Hindi

😔 मेरी मोहब्बत गांव की है जनाब,

इज्जत का डर है 😶

वरना उसे कब का भाग के ले जाता 🏃‍♂️❤️।

💌 अगर उसे मोहब्बत होगी तो संभाल कर रखेगी मुझे,

सुना है औरत अपने पसंदीदा शख्स को खोने से डरती है 👩‍❤️‍👨।

True love shayari in Hindi

🌙 जहां हो जैसे हो, वही वैसे ही रहना तुम,

तुम्हें पाना जरूरी नहीं, तुम्हारा होना ही काफी है 🤍।

💞 मेरी जान... मेरी मोहब्बत में इतनी वफ़ा है,

तू अपने पति के साथ भी रहेगी... फिर भी बेचैन रहेगी 💔😢।

Submit Your Shayari 💌





अगर ये शायरी आपके दिल को छू गई हो 💔
तो नीचे कमेंट में लिखिए — “सच कहा आपने ❤️”
क्योंकि मोहब्बत खत्म नहीं होती... बस “कहानी” अधूरी रह जाती है 💞

Related Tags

सालों बाद भी मिलूंगा अगर तुमसे शायरी  
मोहब्बत पर दर्द भरी शायरी  
अधूरी मोहब्बत की शायरी हिंदी में  
प्रेमिका और पत्नी पर शायरी  
मर्द का सबसे बड़ा सहारा शायरी  
पत्नी नहीं बन पाई प्रेमिका पर शायरी  
शादीशुदा मोहब्बत शायरी  
वो किसी और की हो गई शायरी  
किसी और से शादी करने वाली प्रेमिका शायरी  
रूह तक चाहने वाली शायरी  
तुम्हें पाना जरूरी नहीं शायरी  
तुम्हारा होना ही काफी है शायरी  
दिल को छू लेने वाली मोहब्बत शायरी  
वफ़ा और मोहब्बत पर शायरी  
शादीशुदा लड़की से प्यार शायरी  
गांव की मोहब्बत शायरी  
रूहानी प्यार शायरी  
तुम्हें भूल नहीं सकता शायरी  
तुम्हें चाहने की सजा शायरी  
True love shayari in Hindi  
Sad love shayari Hindi  
Emotional shayari for broken heart  
Heart touching love shayari  
Hindi shayari on love and pain

Post a Comment

Previous Post Next Post

Advertisement

Advertisement