जय भीम शायरी attitude 2 line - नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपको Jai Bhim Shayari in Hindi में मिलेगे। आप इन स्टेटस को Facebook और Whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
कर गुजर गए वो भीम थे, भारत को जगाने वाले भीम थे, हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो, इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे।।
नजरो में नजारा देखा, ऐसा नजारा नहीं देखा, आसमान में जब भी देखा, मेरे भीम जैसा सितारा नहीं देखा।।
हम जब चलते है तो देखने वालों का दिल मचल जाता है, हम जब ठहरते है तो तूफान भी ठहरता है, हमें बदलने की कोशीस भी मत करना, क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा इतिहास बदल जाता है।।
सिर ऊँचा उठाकर जीना सिखाया मेरे भीम ने, शिक्षा का महत्व समझाया मेरे भीम ने, जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे भीम ने, आज मैं बहुत ऊँचा उठा हूँ मुझे ऊँचा उठाया मेरे भीम ने।।
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी, रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं है किसी के गुलाम, क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी।।
कुरान कहता है मुसलमान बनो, बाइबल कहता है ईसाई बनो, भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो, लेकिन मेरे बाबासाहेब का संविधान कहता है मनुष्य बनो,
आज का दिन है बड़ा महान, बनकर सूरज चमका इक इंसान, कर गये सबके भले का ऐसा काम, बना गये हमारे देश का संविधान,
नींद अपनी खोकर जगाया हमको, आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको, कभी मत भूलना उस महान इंसान को, जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको,
सारा जहां है जिसकी शरण मे, नमन है उस बाबा के चरण मे, बने उस बाबा के चरणों की धुल, आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।।
हम हैं दरिया हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ निकल जाएंगे, वहीं रास्ता बना लेंगे. आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...।
यह भी जरूर पढ़ें -:
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इन शायरी को आप अपनी Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, पर पोस्ट इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और इसी प्रकार मोटिवेशनल, इमोशनल शेरो शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।


Post a Comment