गर्लफ्रेंड के लिए नए साल के स्टेटस: प्यार भरा और रोमांटिक शुरुआत नए साल के साथ

गर्लफ्रेंड के लिए नए साल के स्टेटस: प्यार भरा और रोमांटिक शुरुआत नए साल के साथ

 भुला दो बिता हुआ कल, 

दिल बसाओ आने वाला कल, 

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल, 

खुशियो लेकर आएगा आने वाला कल, 

Happy New Year Dear 2024


बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, 

जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं, 

नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं, 

हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं ! 

नव वर्ष 2024 मंगलमय हो


डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,

तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,

खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,

तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.

नव वर्ष की शुभ कामनायें!


भुलाकर सारे दुःख भरे पल,

दिल में बसा लो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,

क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल। 

नव वर्ष की शुभ कामनायें!


आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, 

अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ! 

कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा 

क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!


दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है 

जैसे कल से ‪तेरी याद कभी आयेगी ही नही.

नव वर्ष की शुभ कामनायें!


आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, 

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! 

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!


“नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ संदेश,

हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष,

आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024।।”


” गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल, 

नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलों में जगा देता है हर नया साल।। 

नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।।”


दोस्तों की यारी कैसे थी 2024 में, 

अब कैसे रहगी वैसे ही रहेगी जैसे पिछले साल थी,

मेरे भाई || New year की हार्दिक बधाई हो |


हम आपके दिल में रहते हैं,

आपके सारे दर्द सहते हैं,

कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,

इसीलिए सबसे पहले।।

Happy New Year 2024 कहते हैं.


तेरी दुनिया में कोई गम न हो,

तेरी खुशियां कभी कम न हों,

ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,

जो सन्नी लियोनी से कम न हो.


“आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, 

चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क 

इस उम्मीद के साथ विश यू ए … 

वैरी हैप्पी न्यू इयर 2024”


यह भी जरूर पढ़ें -:

Love Shayari For Mahak Shayari 

Sad Shayari For Girls

Instagram Trending Shayari

Happy New Year 2024 Shayari


दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इन शायरी को आप अपनी Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, पर पोस्ट इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और इसी प्रकार मोटिवेशनल, इमोशनल शेरो शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Advertisement

Advertisement