हर साल एक नया साल आता है, और लोगो के दिलो मे ढेर सारी उमंगे भी लाता है, तो चलिये इस आने वाले साल 2024 को यादगार बनाने के लिए उसका शानदार तरीके से स्वागत करते है, और इस पोस्ट मे दिये Happy New Year Shayari और Happy New Year Wishes पढ़ते हैं।।
Happy New Year Shayari in Hindi
सूरज निकलता है पूरब की ओर से,
नया साल मुबारक हो मेरी ओर से।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये
हैप्पी न्यू ईयर 2024
Happy New Year Greetings Shayari 2024
नये साल की शायरी
दुनिया की हर ख़ुशी आपके कदम चूमे,
और दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे ,
यही दुआ करते हैं हम,
उपरवाले से इस नए साल में,
नया साल आपको बहुत-बहुत मुबारक हो.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
वादा करो 2024 में भी,
मेरे साथ वक्त बरबाद करोगे।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
New Year Wishes Shayari Images
नये साल की खुशी तब होती है,
जब दोस्त सारे पुराने हो।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
सुनो साल बदलेगा,
मेरा प्यार नही ।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
Happy New Year 2024 Status Shayari In Hindi
मैं दिसम्बर तू जनवरी,
रिश्ता काफी नजदीक का,
और दूरी साल भर की।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
कहने को तो साल जरूर नया होगा,
पर...
लोग और हालत वैसे ही मिलेंगे।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
New Year Shayari In Hindi 2024
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन है नया साल का आनंद लीजिए।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
तू नया है तो दिखा सुबह नई शाम नई,
वरना इन आंखों ने देखे है नये साल कई।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
Happy New Year In Advance Shayari
खामोश रहे मुस्किले, सुकून वाली डगर हो,
नई मंजिलों की तलाश में, फिर नया एक सफर हो।।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
Happy New Year Par Shayari
हम आपके दिल में रहते है,
आपके सारे दर्द सहते है,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले आपको,
हैप्पी न्यू ईयर 2024 कहते है।।
यह भी जरूर पढ़ें -:
Girlfriend Happy New Year Shayari 2024
Family Happy New Year Shayari 2024
English Happy New Year Shayari
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इन शायरी को आप अपनी Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, पर पोस्ट इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और इसी प्रकार मोटिवेशनल, इमोशनल शेरो शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।


Post a Comment